Top Story

कम कीमत में आई ब्लूटूथ कॉलिंग वाली Fire Boltt Invincible Smartwatch, 7 दिनों तक देगी साथ

: वियरेबल और ऑडियो ब्रांड फायर बोल्ट ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपनी नई Smartwatch को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच की अहम खासियतों की करें तो इस डिवाइस में ग्राहकों को 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर और एमोलेड डिस्प्ले मिल जाएगी। आइए आपको Fire Boltt Invincible की भारत में कीमत और सभी खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो इस वॉच में 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 454 x 454 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। इस वॉच में ग्राहकों को ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और 100 इन-बिल्ट वॉच फैस, सर्कुलर डिजाइन के साथ 2.5डी फुल लेमिनेटेड स्क्रीन मिलेगी। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इस वॉच के साथ ग्राहकों को वेदर अपडेट्स, स्टॉपवॉच, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म आदि फीचर्स भी मिलेंगे। नेविगेशन के लिए साइड में दो बटन दिए गए हैं, ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर सपोर्ट वाली इस वॉच में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर्स मिलेंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वॉच में 200 कॉन्टैक्टस तक सेव कर सकते हैं और अगर आप वॉच से ही नंबर डायल करना चाहते हैं तो आपको डायल पैड भी मिलेगा। इस वॉच की अहम खासियत इस डिवाइस में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसकी मदद से आप 1500 से ज्यादा गाने स्टोर कर सुन सकते हैं। डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है। फिटनेस और हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जैसे स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्टैप काउंटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर आदि। बैटरी की बात करें तो ये वॉच सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। Fire Boltt Invincible Price in Indiaइस Fire Boltt Smartwatch की कीमत 6,499 रुपये तय की गई है, उपलब्धता की बात करें तो इस वॉच की सेल 28 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से Amazon पर शुरू होगी।