Top Story

Gwalior News: आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर भीम आर्मी ने किया हंगामा, नई मूर्ति लगवाने के आश्वासन के बाद हटा चक्काजाम

ग्वालियर : मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के चीनोर के छीमक () गांव में डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित किए जाने से हंगामा मच गया। दो दिन पहले असामाजिक तत्वों ने मूर्ति के हाथ तोड़ दिए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा () मचा दिया। देखते ही देखते इलाके में तनाव हो गया। घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। ग्वालियर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर चीनोर के छीमक गांव में आंबेडकर पार्क है। इस पार्क में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। कुछ असामाजिक तत्वों ने रात के समय मूर्ति का एक हाथ ( ) तोड़ दिया। जब लोगों की नजर खंडित मूर्ति पर पड़ी तो यह बात समूचे इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और चक्काजाम () कर दिया। भीम आर्मी ने गांव में आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए। गांव में हंगामे की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस के पास पहुंची। हालात बेकाबू होते, उससे पहले ही एसडीएम प्रदीप शर्मा और भितरवार के एसडीओपी अभिनव बारंगे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चक्काजाम कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल नई मूर्ति लगवाने की मांग की। उन्होंने पार्क में एलईडी लाइट्स और सीसीटीवी कैमरे लगवाने और तोड़फोड़ करने वालों पर जल्द एफआईआर की की मांग की। पुलिस ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, तब उन्होंने चक्काजाम हटाया।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3jgADtd
via IFTTT