Jabalpur News: कला उत्सव में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी दिखा रहे हुनर

Jabalpur: कला उत्सव में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यार्थी दिखा रहे हुनर किसी ने शास्त्रीय नृत्य में अपनी प्रतिभा दिखाकर वीडियो बनाया तो किसी ने अपने हाथों के हुनर से चित्रों को निखार कर उसमें रंगभर कर सजीव किया और वीडियो भेजा। स्कूल के बाद विकासखंड और अब जिला स्तर पर अपने हुनर को दिखाने के लिए प्रतिभागियों में उत्साह देखने मिल रहा है। अवसर है समग्र शिक्षण अभियान मप्र द्वारा राष्ट्रीय कला उत्सव-2021 के आयोजन का। जिसका आयोजन विद्यार्थियों के हुनर को निखारने के लिए किया जा रहा है। प्रत्येक विकासखंड से नौ विधाओं में प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें जिला स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया गया है। विद्यार्थियों में कला उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने मिल रहा हैं। कोरोना के कारण करीब डेढ़ वर्षों से विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता नहीं हो पाई है। जिससे उनमें भी नीरसता और निराशा का भाव आ रहा है।
आनलाइन किया जा रहा आयोजन : कला उत्सव के माध्यम से विद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को दिखाने के साथ-साथ उनका उत्साह बढ़ाने और रचनात्मकता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। यह पहली बार है जब कला उत्सव का आयोजन आनलाइन किया जा रहा है। कला उत्सव में नौ विधाओं को शामिल किया गया है। जिसमें संगीत शास्त्रीय गायन, संगीत पारंपरिक लोक गायन, संगीत शास्त्रीय वादन, संगीत पारंपरिक लोक संगीत वादन, शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, दृश्य कला जैसे चित्रकला, दृश्य कला त्रिआयामी जैसे मूर्तिकला के साथ ही स्थानीय खिलौने व खेल जिसमें पारंपरिक खिलौने व खेल हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए कला के प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षकों या संबंधित कला के विद्वानों द्वारा गठित निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लिया जा रहा है।
कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति ठाकुर ने बताया कि नोडल अधिकारी मुकेश तिवारी के मार्गदर्शन में सीमा मिश्रा, प्रतिभा दुबे और अंजना राणा के सहयोग से जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
https://ift.tt/30FTHL5 https://ift.tt/3lXpVZ7