Top Story

Jabalpur Weather News: चुभ रही क्वार की तीखी धूप, उसम भरी गर्मी कर रही बेचैन




जबलपुर, । मानसून के पीछे हटते ही अब क्वार माह की धूप ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। सुबह से निकल रही चिलचिलाती धूप जहां दोपहर बाद लोगों को चुभने लगी है वहीं वातावरण में छाई नमी से उमस भरी गर्मी लोगों को बेचैन कर रही है। बिना पंखे, कूलर, एसी के लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। मंगलवार को भी सुबह से सूर्यदेव के तेवर तल्ख दिख रहे हैं।


 जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा सूरज की तपन बढ़ती जाएगी। फिलहाल चुभती धूप और उमस भरी गर्मी से जहां लोग बेहाल हैं वहीं सबसे ज्यादा परेशानी उन मेहनतकशों को हो रही है जो पेट की खातिर पसीना बहा रहे थे। क्वार की गर्मी झेल रहे लोग अब बेसब्री से शरद ऋतु के आगमन का इंतजार कर रहे हैं।


मृग भी हो जाता है काला : वैसे क्वार माह की धूप इतनी चटक होती है कि लोग सहन नहीं कर पाते। एक पुरानी कहावत भी है कि क्वार की धूप में मृग यानी हिरण तक काला पड़ जाता हैं। इन दिनों सूरज के मिजाज देखकर ये कहावत चरितार्थ भी हो रही है। धूप से राहत पाने के लिए लोग चश्मा, गमछे का सहारा ले रहे हैं।


 फिलहाल चुभती धूप और उमस भरी गर्मी से जहां लोग बेहाल हैं वहीं सबसे ज्यादा परेशानी उन मेहनतकशों को हो रही है जो पेट की खातिर पसीना बहा रहे थे। क्वार की गर्मी झेल रहे लोग अब बेसब्री से शरद ऋतु के आगमन का इंतजार कर रहे हैं।


मृग भी हो जाता है काला : वैसे क्वार माह की धूप इतनी चटक होती है कि लोग सहन नहीं कर पाते। एक पुरानी कहावत भी है कि क्वार की धूप में मृग यानी हिरण तक काला पड़ जाता हैं। इन दिनों सूरज के मिजाज देखकर ये कहावत चरितार्थ भी हो रही है। धूप से राहत पाने के लिए लोग चश्मा, गमछे का सहारा ले रहे हैं।



तापमान भी 34 पर स्थिर : सूरज के तीखे तेवरों से अधिकतम तापमान भी 34 डिग्री के आस-पास स्थिर हो गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की संभावना जताई है।


मौसम का सेहत पर असर : दोपहर में तेज धूप और गर्मी, सुबह- शाम मौसम नम होने से लोगों के सेहत पर भी प्रभाव पड़ रहा है। लोगों के गले में खराश, सर्दी -जुकाम के लक्षण सामने आ रहे हैं।


https://ift.tt/3uCQgje https://ift.tt/3lXpVZ7