Jain Samaj News : पुरस्कार प्रदान कर बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

जबलपुर,अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद लार्डगंज शाखा द्वारा मनोरंजन मीटिंग का आयोजन किया गया। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष विमला जैन ने अध्यक्षता की। शाखा की अध्यक्ष अर्चना जैन सोना ने सभा की शुरुआत की। सामूहिक मंगलाचरण व ध्वज गीत के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षमावाणी का महत्व समझाया। इस अवसर पर डा. कुसुम जैन ने बताया कि जीवन में सफलता व आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य को साधना आवश्यक है।
सेवा कार्य में आगे रहें : अध्यक्ष डा. संध्या जैन ने भी अपनी बात रखी और महिलाओं ने कहा कि वे बढ-चढ़ कर सेवा कार्यों में सहभागिता करें। कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्चियों श्रेया व श्रव्या ने मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी। सेवा कार्य करने वाली इस महिलाओं को उपहार देकर समानित किया गया है। साथ ही उनसे आगे भी अच्छे कार्य करने की उम्मीद जताई गई। पर्युषण पर्व के दौरान हुए छह दिवसीय कार्यक्रम में जिन सदस्यों ने निर्णायकों की भूमिका निभाई उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही विविध विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण का संचालन संभाग अध्यक्ष संध्या जैन ने किया। आपका सहयोग कोषाध्यक्ष सुशीला नेता ने किया। आयोजन को सफल बनाने में शाखा की अध्यक्ष अर्चना सोना, सचिव पूजा विद्यार्थी व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। सदस्यों ने अवसर पर बताया कि जैन पुत्री शाला की 20 छात्राओं को स्वेटर वितरित करना। वात्सल्य योजना के अंतर्गत प्रति तीन माह में नवजात शिशुओं के लिए किट प्रदान करने और प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन उनकी आगामी योजनाओं में शामिल है।