Top Story

इस बार मनेगी असली दिवाली! JioPhone Next की लॉन्चिंग तय, होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने मच अवेटेड स्मार्टफोन JioPhone Next की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। ये स्मार्टफोन इस दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जिसमें दमदार फीचर्स तो मिलेंगे साथ ही इसका डिजाइन भी ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है। पिचाई ने कहा है कि, "Jiophone Next में प्रीमियम लोकलाइज्ड क्षमताएं देखने को मिलेंगी और ये दिवाली पर लॉन्चिंग के लिए तैयार है।" गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट के चीफ एक्सजीक्यूटिव अफसर पिचाई ने कहा कि, गूगल ने रिलायंस के साथ मिलकर भारत के सबसे किफायती स्मार्टफोन को तैयार करके बढ़त हासिल की है। पिचाई ने कहा, "अगर भारत की बात करें तो COVID महामारी का समय कठिन रहा है। लेकिन इस सब के बावजूद भारी संख्या में लोगों ने स्मार्टफोन्स को अपनाया है और हमने ऐसे लोगों की भी काफी डिमांड देखी है जो नार्मल फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्विच करना चाहते हैं। सुन्दर पिचाई ने कहा कि मैं के साथ एक ऐसा फोन बनाने को लेकर उत्साहित हैं जो सिर्फ इंग्लिश ही नहीं बल्कि लोगों को उनकी भाषाओं में फोन की एक्सेसिबिलिटी ऑफर करेगा। जो लोग पहली बार अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट एक्सेस करेंगे उनके लिए JioPhone Next एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म होने वाला है। कंपनी ने इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स को शामिल किया है। फीचर्स JioPhone Next में प्रगति ओएस का इस्तेमाल किया गया है जो एंड्रॉइड द्वारा संचालित है। इसे जियो और गूगल ने साथ मिलकर तैयार किया है। JioPhone Next में क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। JioPhone नेक्स्ट में वॉयस असिस्टेंट मिलेगा। इसमें 5.5-इंच HD+ स्क्रीन, 2GB और 3GB रैम वेरिएंट के साथ 32GB तक इंटरनल स्टोरेज और 2500mAh की बैटरी ऑफर की जाएगी। इसकी कीमत 3,499 रुपये होने की उम्मीद है।