Top Story

MP Bypolls Live: खंडवा, रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट में आज वोटिंग, भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला

भोपाल एमपी में खंडवा लोकसभा के साथ जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा। करीब 26 लाख 50 हजार वोटर 48 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 5.05 AM: खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों-अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर- पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। प्रदेश में वोटिंग की समस्त तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। 5.15 AM: चारों क्षेत्रों को मिलाकर कुल 26,50,004 मतदाता हैं। वोटिंग के लिए 3,944 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। 5.30 AM: उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिये सशस्त्र बलों की 58 कम्पनियां तैनात की गई हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार निर्वाचन क्षेत्रों में राज्य के बाहर की विशेष सशस्त्र बल की 50 कम्पनियां और मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की आठ कम्पनियां तैनात की गई हैं। 5.50 AM: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये निर्वाचन केन्द्रों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में 914 उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक निरीक्षक, 6992 आरक्षक और प्रधान आरक्षक, 3123 होमगार्ड और 3945 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। 6.15 AM: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये निर्वाचन केन्द्रों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में 914 उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक निरीक्षक, 6992 आरक्षक और प्रधान आरक्षक, 3123 होमगार्ड और 3945 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2ZzYnBu
via IFTTT