Top Story

MP Heavy Rain News : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपाल रविवार से ही एमपी में मौसम (Heavy Rain Lashes In MP) सुहाना हो गया था। दिन में आसमान में बादल छाए हुए थे। वहीं, शाम से राजधानी भोपाल में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई है। सोमवार की सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के पूर्वनुमान के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी तेलंगाना में निम्न दबाव बन रहा है। इसकी वजह से मंगलवार तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल में रविवार को दिन तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, रात में तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस था। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक था। रविवार को शाजापुर में 16, खरगोन में 6, धार में 5, बैतूल में 3, ग्वालियर में 2.4, इंदौर 1 और उज्जैन में 1 एमएम बारिश हुई है। इसके साथ ही सागर, गुना, नौगांव, जबलपुर, मंडला और होशंगाबाद जिले में भी बारिश हुई है। सोमवार को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गरज-चमक के साथ बारिश होगी। दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब और रात में 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 18 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। इन जिलों भारी बारिश की संभावना वहीं, मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुर कलां, शिवपुरी, बैतूल, बुराहनपुर, राजगढ़ और गुना है। यहां गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके साथ गरज चमक के साथ जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के हिस्सों में बारिश हो सकती है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Z017bi
via IFTTT