Top Story

एमपी में अभी नहीं दूर होगी खाद की संकट? सीएम किसानों से NPK के उपयोग की कर रहे अपील

भोपाल एमपी में खाद की किल्लत (MP Fertilizer Crisis) की वजह से किसान परेशान हैं। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की जो आवश्यकता है, उसके अनुसार डीएपी, यूरिया, एनपीके की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी, किसान भाई परेशान न हो। खाद की कमी की मानसिकता छोड़ें, चिंता न करें, समय-समय पर आवश्यक मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुंचेंगे। यह यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। नवंबर में खाद की आपूर्ति के लिए भारत सरकार से चर्चा की है। प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार हमें खाद निश्चित रूप से मिलेगी। सीएम ने अधिकारियों के साथ अपने आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की है। चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर के अंत तक 03 लाख 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान बहनों-भाइयों की तरफ से उठाया गया था। इस साल 03 लाख 18 हजार मीट्रिक टन उठा लिया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी शेष बची मात्रा भी इस माह के अंत तक अर्थात 31 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दी जाएगी। गत वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक 02 लाख 78 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान बहनों-भाइयों की तरफ खरीदा गया था। इस साल 02 लाख 31 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान भाई-बहन खरीद चुके हैं और बची हुई शेष मात्रा भी उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम ने कहा कि एनपीके भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। चौहान ने किसान भाइयों से आवश्यकता पड़ने पर एनपीके और सुपरफास्फेट का उपयोग करने की अपील की। इसके साथ ही सीएम ने खाद की आपूर्ति के संबंध में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख भाई मांडविया से फोन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिलों में किसी भी स्थिति में खाद की कालाबाजारी न हो और न्यायपूर्ण वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3vWurLW
via IFTTT