Indore: बुजुर्ग नानी की देखभाल कर रही नातिन, वसीयत में मिले मकान पर दीदी और जीजा का कब्जा

Indore: शहर के तेली बाखल में 88 वर्षीय बुजुर्ग नानी की देखभाल कर रही नातिन को नाना से वसीयत में मिले मकान पर उसकी दीदी और जीजा ने कब्जा कर रखा है। वह ट्यूशन पढ़ाकर परिवार चलाती थी, लेकिन कोरोना के लाकडाउन में वह भी बंद हो गई। अब मकान से मिलने वाले किराए से ही घर चलता है, लेकिन उसके दीदी और जीजा किरायेदारों को बाहर कर घर पर कब्जा करना चाहते हैं। नाना की मृत्यु के बाद अब वह अकेली ही नानी की देखभाल कर रही है।
तेली बाखल निवासी संध्या यादव ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में इस तरह की शिकायत की। वह अपने साथ व्हीलचेयर पर नानी कौशल्याबाई यादव को भी लेकर आई थी। संध्या ने अधिकारियों को बताया कि मैं लंबे समय से नाना-नानी के पास रह रही हूं। उनके बेटे नहीं हैं। नाना अपनी वसीयत में यह मकान मेरे नाम लिखकर गए हैं। मेरे दीदी और जीजा बाणगंगा में रहते थे, लेकिन मैंने ही उनके बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए नानी के घर बुला लिया। अब हालत यह है कि वह घर की तीसरी मंजिल पर कब्जा जमाकर बैठ गए हैं। मैं चाहती हूं कि वे वसीयत में मिला मकान खाली कर दें ताकि मैं किराये से अपना और नानी का गुजर-बसर कर सकूं। शिकायत के बाद मल्हारगंज एसडीएम ने संध्या के दीदी और जीजा को भी बुलाया। इस मामले में अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।
मकान पर किरायेदार का कब्जा
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3mh3KP2