Top Story

Rewa News: थाना प्रभारी के पास आया फोन- 'मैं एडिशनल एसपी बोल रहा हूं', अलर्ट हो गई पूरी जिले की पुलिस

हरिओम सिंह, रीवामध्य प्रदेश में रीवा जिले के हनुमना थाने में एक तथाकथित एडिशनल एसपी के फोन कॉल ने पूरे पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है। फोन आने के बाद से पूरी जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है और फोन करने वाले की जोर-शोर से तलाश की जा रही है। पुलिस के अलर्ट होने का कारण यह है कि इस तरह फोन कर ठगी करने वाले गिरोह प्रदेश में पहले से सक्रिय रहे हैं। रीवा के अलावा मुरैना में भी इस तरह की घटनाएं पहले हो चुकी हैं। अलर्ट थाना प्रभारी को हुआ शक हनुमना थाना के प्रभारी के पास गुरुवार को ऐसा ही एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को एडिशनल एसपी बताया, लेकिन प्रभारी को उस पर शक हो गया। उसने तत्काल इसकी सुचना बड़े अधिकारियों को दी। तस्दीक करने पर पुष्टि हुई कि फोन एडिशनल एसपी ने नहीं किया था। तुरंत ही साइबर सेल को इस बारे में अलर्ट किया गया। थाना प्रभारी के पास जो फोन आया था, ट्रूकॉलर में उसके लिए बाकायदा एडिशनल एसपी लिखा आया था। पुलिस के जरिये ठगी करता है गिरोह इस गिरोह के काम करने का तरीका ऐसा है कि पुलिस वाले भी धोखा खा जाते हैं। गिरोह के सदस्य पुलिस के किसी बड़े अधिकारी का नाम लेकर सीधे थाने में फोन करते हैं। फोन उठाने वाले पुलिसकर्मी को आसपास किसी पेट्रोल पंप या बड़े व्यवसायी या रसूखदार व्यक्ति से बात कराने का निर्देश देते हैं। पुलिसकर्मी अपने बड़े अधिकारी का आदेश मानकर संबंधित व्यक्ति के पास पहुंचता है और उसे बात करने को कहता है। फिर वह अधिकारी पुलिसकर्मी को थाने लौट जाने का निर्देश देता है और खुद संबंधित व्यक्ति से बात करने लगता है। इस दौरान वह किसी न किसी बहाने संबंधित व्यक्ति से पैसे मांगता है और अपने खाते में जमा करा लेता है। तलाश में जुटी साइबर सेल पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। साथ ही, जिले के सभी थानों में गिरोह के बारे में सूचना भेजी गई है। पुलिसकर्मियों को इस तरह ठगी करने वाले फोन कॉल से सावधान रहने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने मीडिया के माध्यम से आम लोगों को भी सतर्क किया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3E4oqQl
via IFTTT