Smart City Jabalpur: गोलबाजार में चल रहा स्मार्ट सिटी का काम, परेशान हो रही जनता

जबलपुर, गोलबाजार में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य से वहां से गुजरने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं इसकी शिकायतें स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से की जा रही है। ताकि वह निर्माण कार्य करें, लेकिन जनता की सुरक्षा को भी ध्यान में रखे, ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हो सके।
खुली सरिया है खतरा, नहीं है सुरक्षा के लिए संकेत: शहर के एक समाजसेवी ने आरोप लगाया कि गोलबाजार से उनका आना जाना होता है। वहां सड़क के किनारे अंडरग्राउंड नाली, केबलिंग, सेंटर लाइटिंग और अन्य कार्य किए जा रहे है। लेकिन वहां कुछ स्थानों में सावधान रहने के बोर्ड लगाए है और कई जगह नहीं है। वहीं किसी प्रकार का कोई संकेत भी नहीं है।
वहीं रात में निकलते वक्त वाहन चालक से जरा सी चूक हो जाए, तो उसके साथ हादसा हो सकता है। वहीं सरिया खुली हालत में पड़े हुए है। यह देखकर उन्होंने स्मार्ट सिटी सीइओ को इससे अवगत कराया है। जिसपर उन्होंने तत्काल ही सतर्कता बरने के निर्देश दिए है।
नालियों को पक्का करने के बाद छोड़ा: नालियों को सीमेंट से पक्का कर दिया गया है वहीं सरिया बाहर निकली हुई है। इसे पक्का करने के लिए छोड़ दिया गया है, लेकिन कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया है। समाजसेवी ने बताया कि सरिया बाहर निकली होने के कारण एक हादसा मानस भवन के पास युवक के साथ हुआ था, जिसमें उसकी आंख में सरिया घुस गया था, जिसे देखते हुए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सबक लेना चाहिए और उस मार्ग पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम करना चाहिए।