Top Story

T20I World Cup: विराट कोहली ने मोहम्मद रिजवान को लगाया गले, धोनी ने दी पाकिस्तानी कप्तान से बात

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने रविवार को विराट कोहली की टीम को 10 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय टीम खेल के हर आयाम में मात खानी पड़ी। जब तक मैच चलता रहा दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। हालांकि मैच खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने गजब की खेल भावना का परिचय दिया। पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को गले लगाया वहीं इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बात की। पाकिस्तान ने भारत को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हराया। कप्तान बाबर ने 68 और रिजवान ने 79 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान ने 13 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इन दोनों ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में भारत पर पहली जीत के अलावा हार के बावजूद कोहली का मोहम्मद रिजवान को गले लगाना भी वायरल हो गया। भारतीय कप्तान ने मुस्कुराते हुए रिजवान को गले लगाया और जीत की बधाई दी। इसके बाद भारतीय टीम के मेंटॉर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ बात कर रहे थे। इसमें बाबर आजम और इमाद वसीम भी शामिल थे। पाकिस्तान का अगला मुकाबला मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है। वहीं विराट कोहली की टीम अगले रविवार यानी 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करेगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3CaZSVr