Today in Bhopal: भोपाल शहर में 11 अक्टूबर को क्या हैं खास कार्यक्रम, कहां-कहां होगी बिजली कटौती, जानिए यहां

Today in Bhopal: अनलॉक का दायरा बढ़ने के साथ ही शहर में रचनात्मक और व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू होने लगीं है। इसी के तहत मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय की ओर से रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर 10 से 14 अक्टूबर तक श्री रामलीला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय रामलीला उत्सव में लीला मंडल-रंगरेज कला संस्कार, उज्जैन के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से रामकथा के विभिन्ना प्रसंगों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
उत्सव के अवसर पर वनवासी लीला नाट्य आलेख की कथा आधारित 50 चित्रों की प्रदर्शनी संयोजित की जाएगी, जिसमें दर्शक इन लीला प्रसंगों को विस्तार से देख सकेंगे।
पुस्तक विमर्श: सरस्वती शिशु मंदिर, अयोध्या नगर के सभागार में शोध कृति 'मैं आर्य पुत्र हूं" पर विमर्श शाम 5 बजे से।
स्थापना दिवस समारोह: मानस भवन में आजादी का अमृत महोत्सव एवं हिंदी लेखिका संघ का 26वां स्थापना दिवस समारोह दोपहर 2 बजे बजे से।
प्रदर्शनी: मप्र जनजातीय संग्रहालय की प्रदर्शनी दीर्घा में गोंड समुदाय के युवा चित्रकार कौशल प्रसाद तेकाम के चित्रों की प्रदर्शनी को सुबह 11 बजे से देखा जा सकता है।
माह का प्रादर्श: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में इस माह के प्रादर्श के तहत गुजरात का परंपपरिक चरखा रोटियो का प्रदर्शन किया गया है। दर्शक इसे सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे देख सकते हैं।
फिल्म प्रदर्शन: शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म 'आर्सेनल ऑफ सिक्यूरिटी" का प्रदर्शन शाम 5 बजे से।
गुफा मंदिर व अशोका गार्डन क्षेत्र में आज छह घंटे बंद रहेगी बिजली
शहर के गुफा मंदिर व अशोका गार्डन समेत अन्य क्षेत्रों में सोमवार को छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उक्त समय में टीबी अस्पताल, वाजपेयी नगर, बीडीए कॉलोनी। शक्ति नगर, एबीसी सेक्टर- ए, बी, सी, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, अशोक विहार, अशोक सम्राट, दशहरा मैदान, अंत्योदय नगर, दुर्गा मंदिर, ईदगाह हिल्स, जनता कॉलोनी, त्रिवेणी टॉवर, देवकी नगर व पन्न्ा नगर क्षेत्रों में भी बिजली बंद रहेगी। वहीं दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक साकेत नगर-ए, बी, सी सेक्टर, बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। उक्त समय में बिजली तारों व उपकरणों का रख-रखाव किया जाएगा।