Top Story

Xiaomi के नए 5G फोन पर पहली बार ऐसी डील, Xiaomi 11 Lite NE 5G पर हजारों की बचत, खुद देख लें

Price Offers: हर कोई चाहता है उसके हाथ में भी लेटेस्ट स्मार्टफोन हो लेकिन लेटेस्ट फोन इतनी जल्दी छूट के साथ नहीं मिलता लेकिन हम आज आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुए Xiaomi 11 Lite NE 5G को बहुत ही कम कीमत में घर ला पाएंगे। इस फोन के साथ कई शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं, आइए आपको इस हैंडसेट की भारत में कीमत, फोन के साथ मिल रहे ऑफर्स और खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। 11 Lite 5G NE Specificationsडुअल-सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) ओलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10 प्लस, डॉल्बी विजन सपोर्ट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। प्रोसेसर की बात करें तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर काम करता है। कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल टेली मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। 4250mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर्स को जगह मिली है। इस शाओमी फोन को सितंबर में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज से पैक्ड इस मॉडल को 28,999 रुपये में उतारा गया था। आप भी इस Xiaomi फोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस मॉडल के साथ बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं जिनकी मदद से आप इस फोन की खरीदी पर बहुत पैसे बचा सकते हैं। पुराना फोन देने पर आप मी एक्सचेंज के जरिए 6000 रुपये की एक्सट्रा छूट का फायदा उठा सकते हैं, अगर ये फायदा आपको पूरा मिल जाता है तो ऐसे में इस फोन का शुरुआती वेरिएंट आपको 26999 रुपये के बजाया 20,999 रुपये में पड़ेगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 4500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ लिया जा सकता है।