Top Story

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज पर ऑफर, शराब पर 10 फीसदी की मिलेगी छूट, 24 घंटे में ही आदेश वापस

मंदसौर एमपी (MP Vaccination Offer) में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने से लोग कतरा रहे हैं। इसके बाद प्रशासन और शासन के स्तर पर तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इस बीच मंदसौर में एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से ऑफर दिया गया था कि फुल वैक्सीनेशन पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसे लेकर विवाद गहरा रहा था। विवाद के बाद इस आदेश को 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया गया है। दरअसल, मंगलवार को मंदसौर में जिला आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया था कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले लोगों को 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा। यह ऑफर देशी शराब पर था। इसके लिए शहर के तीन दुकान चिह्नित किए गए थे। इस आदेश के आने के बाद काफी किरकिरी हो रही थी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग आपत्ति जता रहे थे। बुधवार को विवाद के बाद जिला आबकारी अधिकारी ने आदेश वापस ले लिया। अधिकारी ने कहा था कि यह ऑफर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को मोटिवेट करने के लिए था। मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि यह ऑफर कॉन्ट्रैक्टर ने दिया था। वहां आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती हुई थी। ताकि ऑफर का मिसयूज नहीं हो। उन्होंने कहा कि ऑफर को बुधवार को लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया के बाद वापस ले लिया गया है। वहीं, मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि मैं इस ऑफर का विरोध करता हूं। मैंने इसे लेकर ट्वीट किया था कि यह सरकारी ऑफर नहीं है। इस ऑफर के जरिए हम लोगों को शराब पीने के लिए बढ़ावा दे रहे थे। सिसोदिया ने कहा कि अगर आबकारी विभाग लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है तो उन्हें शराब नहीं दे। विधायक सिसोदिया ने कहा कि यह आदेश एक्साइज मिनिस्टर को जानकारी देकर नहीं जारी की गई है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3nOv4F6
via IFTTT