Top Story

सीएम ने 10.30 बजे रात में दिया बीजेपी ज्वॉइन करने का आमंत्रण, सुबह होने तक तय हो चुका था दलबदल, सचिन बिरला ने बताई कांग्रेस छोड़ने की पूरी कहानी

खंडवा खंडवा लोकसभा सीट () के लिए 30 अक्टूबर को हुई वोटिंग से करीब एक सप्ताह पहले बड़वाह के विधायक सचिन बिरला () कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शामिल () होने के कुछ घंटे पहले तक वे कांग्रेस प्रत्यशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। उनके पाला बदलने से उनके निकट सहयोगी भी भौंचक्के रह गए थे। बिरला ने खंडवा में एक सभा में खुद खुलासा किया कि ये सब कैसे हुआ। बिरला ने बताया कि 23 अक्टूबर को देर शाम तक वे कांग्रेस के लिए सभा कर रहे थे। रात को करीब 10.30 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें फोन कर बीजेपी ज्वॉइन करने का आमंत्रण दिया। सीएम ने कहा कि बेटा आप बीजेपी में आना चाहें तो दरवाजे खुले हैं। बिरला को सीएम ने सुबह 9.30 बजे तक सोचने का समय दिया और इसके बाद फोन करने की बात कही। बिरला ने यह भी कहा कि वे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्हें बीजेपी की रीति-नीति समझने में थोड़ा वक्त लग रहा है, लेकिन अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने पार्टी में बने रहने का भरोसा भी दिया। 3 नवंबर को उपचुनाव के आए नतीजों में बीजेपी की जीत हुई और इसमें गुर्जर वोटों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। सचिन बिरला का इस समुदाय पर खासा प्रभाव है। बीजेपी ने खंडवा लोकसभा के अलावा पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीट भी जीत ली, जबकि कांग्रेस को केवल रैगांव विधानसभा सीट से संतोष करना पड़ा।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kecu7h
via IFTTT