Top Story

बल्ले पर मारा घूंसा, टूट गया हाथ- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को करारा झटका, कॉन्वे हुए बाहर

अबू धाबी न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू होने वाले दौरे पर भी टीम के साथ नहीं होंगे। चोट के कारण उनका हाथ टूट गया है। कॉन्वे का हाथ इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने ही बैट से टूट गया था। उन्होंने आउट होने के बाद अपने हाथ पर बल्ला दे मारा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट में लिखा, 'डेवन कॉन्वे टी20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। उनका दायां हाथ टूट गया है। कॉन्वे को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल के दौरान हाथ पर चोट लग गई थी।' न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कॉन्वे काफी दुखी हैं और उन्हें लग रहा है कि उन्होंने टीम की उम्मीदें तोड़ी हैं। उन्होंने कहा कि टीम फाइनल में कॉन्वे को मिस करेंगे। यह किसी और के लिए आगे बढ़कर छाने का मौका है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 167 रन का पीछा कर रही थी। कॉन्वे 14वें ओवर में आउट हुए। उस समय न्यूजीलैंड को जीत के लिए 38 गेंद पर 72 रन चाहिए। कॉन्वे ने आगे बढ़कर लियाम लिविंगस्टन की गेंद पर शॉट खेलना चाहा लेकिन वह चूक गए और स्टंप आउट हो गए। इसके बाद उन्होंने निराशा में अपने बैट पर हाथ दे मारा था। देखें कैसे आउट हुए कॉन्वे


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3DoCvbD