'ऐश्वर्या ने खुद 30 लोगों को परोसा था खाना', विशाल ददलानी ने सुनाया किस्सा तो यह बोले पति अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन () और चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) इस वक्त अपनी फिल्म 'बॉब बिस्वास' () के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन के लिए सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' () में पहुंचे। यहां जब होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने अभिषेक से पूछा कि क्या ऐश्वर्या राय घर पर खाना बनाती हैं तो उनके बोलने से पहले विशाल ददलानी () ने ऐसा किस्सा सुनाया कि सब हैरान रह गए। विशाल ददलानी ने बताया कि एक बार जब वह अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ म्यूजिकल टूर पर गए थे तो वहां ऐश्वर्या ने करीब 30 लोगों को खाना परोसा था। ऐश्वर्या तभी खाना खाने बैठी थीं, लेकिन उन्होंने सबसे पहले सभी को खाना परोसा और फिर बाद में खुद खाया। विशाल ने सुनाया किस्सा विशाल ददलानी 'सा रे गा मा पा' को जज करते हैं। उन्होंने उस वाकये को याद करते हुए बताया, 'हम एक बार टूर पर गए थे और हमारे साथ करीब 30 लोग थे। एक दिन पूरी टीम ने मिस्टर बच्चन (अमिताभ बच्चन) के साथ डिनर करने की इच्छा जाहिर की। जब हम सभी लोग मिस्टर बच्चन के साथ खाना खाने बैठे, तभी एक और टीम वहां डिनर के लिए आ गई।' खाने के बाद मीठा भी परोसा विशाल ने आगे बताया, 'आमतौर पर इतने लोगों के लिए हमारे यहां बुफे सिस्टम होता है, लेकिन ऐश्वर्या ने कहा कि वह सभी को खाना परोसेंगी। उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी। वहां न तो किसी को कोई फॉर्मैलिटी करने की जरूरत थी और न ही वहां कोई कैमरा थे कि वह पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हों। लेकिन ऐश्वर्या ने वह प्यार पाने के लिए किया। हम उन्हें सालों से जानते हैं और वह ऐसी ही हैं।' विशाल ददलानी ने फिर कहा कि उस दिन उन्हें तब और हैरानी हुई थी कि सबके खाना खाने के बाद ऐश्वर्या ने सभी को अपने हाथों से मीठा भी परोसा। उसके बाद ही वह खाना खाने बैठीं। विशाल के मुताबिक, उस दिन सभी लोग ऐश्वर्या के हाथों खाना परोसे जाने पर खुद को बहुत लकी समझ रहे थे। अभिषेक ने यूं की ऐश्वर्या की तारीफ विशाल ददलानी के मुंह से बीवी की तारीफ सुनकर अभिषेक बच्चन भी खुद को रोक नहीं सके और कहा कि ऐश्वर्या बेस्ट हैं। वह बहुत ही स्वीट और जमीन से जुड़ी हैं। उन्हें भारतीय संस्कार पसंद हैं और यही संस्कार वह बेटी को भी दे रही हैं। वह जो भी करती हैं एकदम बेस्ट करती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xwtV8z
via IFTTT