Bigg Boss 15: घर में VIP जोन बनते ही रिश्तों में आई दरार, टूटती दिख रही सदस्यों की दोस्ती
() के घर में एक बार फिर दो हिस्से हो गए हैं। एक हिस्सा वीआईपी जोन है और एक नॉन वीआईपी जोन है। इस समय वीआईपी जोन में घर के कैप्टन करण कुंद्रा के साथ तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और विशाल कोटियान हैं। वहीं, बाकी सदस्य नॉन वीआईपी जोन में हैं। ऐसे में घर के दोनों हिस्सों के सदस्यों के बीच गलतफहमी जगह बना रही है और रिश्तों में दरार आ रही है। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट की दोस्ती टूटने की कगार पर है। दोनों को एक-दूसरे की बात पर भरोसा करना मुश्किल होता है। प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट अपने गेम को लेकर बात करते हैं और देखते ही देखते दोनों के बीच बहस हो जाती है। बात यहां तक पहुंच जाती है कि दोनों कहते हैं कि अब दोनों एक-दूसरे की कोई मदद नहीं करेंगे। वहीं, वीआईपी जोन है और एक नॉन वीआईपी जोन के बीच लगातार टकराव की स्थिति नजर आ रही है। पहले उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच किचन ड्यूटी को लेकर गंदी वाली लड़ाई होती है। इसके बाद उमर रियाज की शमिता शेट्टी के बीच जमकर बहस होती है। इससे पहले राजीव अदातिया वीआईपी जोन के सदस्यों की छिपकर बातें सुनते हैं कि वो लोग क्या प्लानिंग कर रहे हैं। उधर, जब शमिता शेट्टी और उमर रियाज के बीच बहस होती है तो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक साथ बैठकर हंसते हैं। ये बात नेहा भसीन को पसंद नहीं आती है और तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के पास जाकर उन्हें टोकती हैं। लेकिन वह दोनों नेहा भसीन की बात को सीरियस नहीं लेते हैं। घर में माहौल इतना गर्म हो जाता है कि शमिता शेट्टी राजीव अदातिया को डांट देती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DgyrKg
via IFTTT