Bigg Boss 15: VIP सदस्यों के हाथ में पूरे घर की कमान, बाकी सदस्यों में मची अफरातफरी
() आए दिन कोई न कोई दिलचस्प घटनाएं घट रही हैं। इसके साथ ही घर में हंगामा न हो ऐसा हो नहीं सकता। बिग बॉस ने घर में अंदर दो जोन बनाए हैं, एक वीआईपी और दूसरा नॉन वीआईपी जोन है। इस समय वीआईपी जोन में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और विशाल कोटियान हैं। प्रतीक सहजपाल, नेहा भसीन, सिंबा नागपाल, जय भानुशाली और राजीव अदातिया नॉन वीआईपी जोन में हैं। लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को बताते हैं कि उमर रियाज की कैप्टेंसी का समय खत्म हो रहा है। अब से वीआईपी जोन के सदस्यों के हाथ में घर की पूरी जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही बताते हैं कि वीआईपी जोन के सदस्य नॉन वीआईपी जोन के सदस्यों से घर के सभी काम करवाएंगे और खुद कोई भी काम नहीं करेंगे। बिग बॉस के इस फरमान के बाद घर में अलग ही माहौल हो जाता है। वीआईपी जोन के सदस्य नॉन वीआईपी जोन के सदस्यों के बीच बहस होती है। प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच इस काम को लेकर खूब बहस होती है। वहीं, खुद के बर्तन धोने का मुद्दा उठता है और आखिरकार ये तय होता है कि वीआईपी जोन सदस्य खुद के बर्तन धोएंगे। नेहा भसीन भी वीआईपी जोन के सदस्यों के बात करने के ढंग से नाराज हो जाती हैं। बिग बॉस वीआईपी जोन के सदस्यों से पूछते हैं कि किस सदस्य को क्या ड्यूटी दी गई है। इस पर विशाल कोटियान बताते हैं कि किचन ड्यूटी सिंबा नागपाल और राजीव अदातिया को, क्लीनिंग ड्यूटी नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल को, बाथरूम ड्यूटी जय भानुशाली को देते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3niF0qj
via IFTTT