Top Story

अनुष्का शर्मा को प्रेग्नेंसी के दौरान लगता था डर, बेटी वामिका के जन्म के बाद इस बात की थी चिंता

ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस वक्त अपने एक मैगजीन फोटोशूट को लेकर चर्चा बटोर रही हैं जो उन्होंने हाल ही करवाया है। अनुष्का ने बेटी वामिका ('s daughter Vamika)के जन्म के बाद पहली बार फोटोशूट करवाया और पहली बार ही कुछ चीजों पर खुलकर बोली हैं। अनुष्का ने हाल ही ग्राजिया मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट किया और उसको दिए इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी के वक्त की परेशानियों और अपने डर के बारे में बताया। अनुष्का ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें इस बात का डर रहता था कि कहीं वामिका को जन्म देने के बाद वह खुद की बॉडी से नफरत तो नहीं करने लगेंगी? अनुष्का के मन में यह डर इसलिए पैदा हुआ क्योंकि महिलाओं पर प्रेग्नेंसी या डिलिवरी के बाद एक नियत तरीके से दिखने का दबाव होता है और उसी दबाव के कारण ऐक्ट्रेस के मन में पोस्टपार्टम बॉडी को लेकर डर बैठ गया था। अनुष्का का डर- क्या मैं अपनी बॉडी से नफरत करूंगी?' अनुष्का शर्मा ने कहा कि अब उनकी बॉडी भले ही उतनी टोन्ड नहीं है, जितनी वामिका के जन्म से पहले थी। लेकिन वह फिर भी अपनी स्किन में बेहद कंफर्टबेल हैं। उन्होंने कहा, 'एक हफ्ते पहले ही मैं एक दोस्त को बता रही कि प्रेगनेंट होने से पहले और बेबी को जन्म देने के बाद महिलाओं पर जो एक नियत तरीके से दिखने का दबाव होता है, उसके कारण मैं कितना डरी हुई थी। मैं काफी आत्म-जागरूक हूं पर इसके बावजूद, मैं चिंतित थी। मैं सोचती रही - क्या मैं अपनी बॉडी से नफरत करूंगी?' अब अपनी स्किन में कंफर्टेबल हैं अनुष्का अनुष्का ने आगे कहा, 'मेरी बॉडी अब वैसी नहीं है जैसी पहले हुआ करती थी। यह पहले जितनी टोन्ड नहीं है। और मैं इसके लिए काम कर रहा हूं क्योंकि मुझे फिट रहना पसंद है। लेकिन पहले की तुलना में मैं आज अपनी स्किन में बेहद कंफर्टबेल हूं। जबकि पहले मेरी बॉडी एकदम परफेक्ट थी, पर उसकी तुलना में मैं आज ज्यादा सहज हूं। मैंने महसूस किया है कि यह एक मनःस्थिति है। इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है कि आप कैसे दिखते हैं। मुझे याद है कि मैं विराट को अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें दिखा रही थी और कह रही थी कि देखो मैं पहले तब कितनी अच्छी दिखती थी। तब विराट ने मुझसे कहा, 'जानती हो तुम यही करती हो। तुम इन फोटोज को देखती हो और कहती हो कि तुम बहुत अच्छी लग रही थीं। लेकिन जब मैं तुम्हें इस पल में बताता हूं कि यह अच्छी फोटो है तो कहती हों कि हां ठीक है।' मुश्किल भरा रहा ट्राइमेस्टर, विराट ने संभाला अनुष्का ने कहा कि अब अपनी तस्वीरों को बारीकी से नहीं देखती हैं कि पहले वह कैसी दिखती थीं। अब वह जैसी हैं, खुद को वैसा ही स्वीकार कर लिया है। इस इंटरव्यू में अनुष्का ने यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी में उन्हें काफी दिक्कतें हुई थीं। लेकिन उस वक्त विराट ने उन्हें संभाला और हिम्मत दी। अनुष्का ने बताया कि चूंकि लॉकडाउन था और विराट खेल नहीं रहे थे, इसलिए उन्होंने उन्हें पूरा वक्त दिया। जनवरी 2021 में हुआ वामिका का जन्म इसके लिए अनुष्का ने विराट का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अगर उस दौरान विराट ट्रैवल कर रहे होते तो वह उस हालत में उनके साथ नहीं जा पातीं। उनका ट्राइमेस्टर बहुत परेशानियों भरा रहा था। पर विराट ने अनुष्का को हिम्मत दी और संभाला। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका को जन्म दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oiKmAQ
via IFTTT