Top Story

'ये तो लड़की दिखता है', लुक्स के लिए आयुष शर्मा को सुननी पड़ी थीं ऐसी बातें, बताया खुद को कैसे बदला

सलमान खान () के बहनोई और ऐक्टर आयुष शर्मा () इस वक्त अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। इस शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्म में आयुष शर्मा के लुक्स से लेकर उनकी स्क्रीन प्रेजेंस की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि एक वक्त था जब आयुष शर्मा की उनके लिए लुक्स के कारण आलोचना की गई थी। यह उनकी डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' (Loveyatri) के वक्त की बात है। आयुष शर्मा ने बताया कि कैसे उस वक्त उनके लुक्स पर कॉमेंट किए गए और यह तक कहा गया कि ये तो लड़की दिखता है। आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में बात करते हुए आयुष शर्मा ने रिवील किया कि डेब्यू फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों ने उनकी जो भी आलोचना की, उसे उन्होंने उन्हें पॉजिटिवली लिया और वॉलपेपर बनाकर सेव कर लिया। 'लड़की दिखता है, डायलॉग डिलिवरी की प्रॉब्लम है' आयुष शर्मा ने बताया, 'गुरुवार रात को ही रिव्यू आना शुरू हो गए थे। पहला ही कॉमेंट जो आया था वो एक फेमस रिपोर्टर का था कि लड़की दिखता है। किसी ने बोला कि इमोशनल सीन्स में बहुत कमजोर है। किसी ने बोला कि डायलॉग डिलिवरी की प्रॉब्लम है। किसी ने बोला कि स्क्रीन प्रेजेंस नहीं है। तो वो सारी चीजें जिन्हें लेकर लोगों को लगा कि मेरे अंदर कमी हैं, उन पर मैंने वर्क किया। ताकि अगली बार लोग मेरे बारे में ऐसा फील ना करें।' आयुष ने खुद को बदलने के लिए किया यह सब आयुष ने आगे कहा, 'उस वक्त मैंने इसे नोटपैड पर लिखकर अपना वॉलपेपर बनाया था कि मुझे डायलॉग डिलिवरी चेंज करनी है। अगली बार इमोशनल सीन्स परफॉर्म करूंगा तो मुझे ये-ये करना है। इन सब पर मैंने काम किया।' 2018 में रिलीज हुई थी 'लवयात्री' 'लवयात्री' 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें आयुष शर्मा के ऑपोजिट वरीना हुसैन नजर आई थीं। इस फिल्म को सलमान खान ने प्रड्यूस किया था। बात करें उनकी आने वाली फिल्म 'अंतिम' की तो यह 26 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में आयुष के अलावा सलमान खान भी हैं। इसके जरिए टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना बॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं। 'अंतिम' को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xg8pES
via IFTTT