राजकुमार राव की दुल्हन पत्रलेखा ने पहना था रॉयल बंगाल मंगलसूत्र, जिसकी कीमत भी जान लीजिए

पिछले वीक पत्रलेखा और राजकुमार राव शादी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार नजर आए जहां ऐक्ट्रेस लाल साड़ी में नई दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। इस दौरान पत्रलेखा के चेहरे की खुशी साफ नजर आ रही थी, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह था उनका मंगलसूत्र। दोनों चंडीगढ़ में 15 नवंबर को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे। पत्रलेखा सिल्क ऑरगैंजा लाल साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। माथे पर छोटी सी बिंदी, मांग में सिंदूर, बालों के बन, गले में मंगलसूत्र...पहली बार पत्रलेखा के इस अवतार ने सबका ध्यान खूब खींचा। पत्रलेखा ने जो मंगलसूत्र पहना था वह सब्यसाची मुखर्जी के इंटीमेट फाइन जूलरी कलेक्शन का था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2 है जो 18 कैरेट गोल्ड में बना है। इस मंगलसूत्र को ब्लैक गोमेद और मोती में पिरोया गया है। बताया जाता है कि इसकी कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपये है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DMoWmn
via IFTTT