'कुंडली भाग्य' ऐक्टर संजय गांधी और पूनम प्रीत ने रचाई शादी, संगीत-मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें छाईं

'कुंडली भाग्य' ऐक्टर संजय गांधी और पूनम प्रीत पति-पत्नी (Sanjay Gagnani and Poonam Preet wedding pictures) के रिश्ते में बंध चुके हैं। दोनों 28 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। धूमधाम से हुई इस शादी और प्री-वेडिंग फंक्शंस की कई तस्वीरें सामने आई हैं। संजय और पूनम की शादी गुरुद्वारा में हुई और इन रस्मों की कई तस्वीरें सामने आई हैं। आनंद कराज की इन तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। कुछ तस्वीरों में दोनों शादी के फेरे लेते दिख रहे हैं और कुछ में वरमाला हाथ में लिए दिख रहे हैं। गुरुद्वारा में शादी के ये रस्में ट्रडिशनल रिचुअल्स के साथ हुईं। दोनों इस मौके पर हंसते-खिलखिलाते नजर आए। शादी के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन के माथे को चूमते दिखे और यह खूबसूरत पल कैमरों में भी कैप्चर हुआ। इस जश्न के मौके पर दूल्हा अपने बारातियों के साथ जमकर डांस करते नजर आए। ऐसा लग रहा है जैसे दूल्हे ने अपनी शादी को खूब जमकर इंजॉय किया। वह लगभग सभी तस्वीरों में सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। दोनों की संगीत सेरिमनी की भी कुछ झलकियां सामने आई हैं। संगीत सेरिमनी पर अपने गेस्ट के सामने दोनों ने शानदार एंट्री मारी। दोनों ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के सामने शानदार डांस परफॉर्मेंस दिखाया। दिल्ली में हुई इस शादी में संजय और पूनम के कई फ्रेंड्स शामिल हुए जिनमें अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, जान खान, सुप्रिया शुक्ला, वाहबिज दोराबजी, अभिषेक कपूर औऱ कई शामिल हुए। वीकेंड पर शादी से पहले तिलक सेरिमनी का भी आयोजन किया गया और इस मौके की भी कई खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं। यहां कॉकटेल पार्टी से पूल पार्टी तक का आयोजन किया गया। इसके अलावा हल्दी और मेहंदी सेरिमनी की भी कई तस्वीरें सामने आई हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cXx0F3
via IFTTT