आलिया ने रणबीर कपूर संग पहली बार शेयर की रोमांटिक तस्वीर, दिवाली पर यूं उड़ेला प्यार

इस बार की दिवाली रणबीर कपूर () और आलिया भट्ट () के लिए बेहद स्पेशल रही। अब तक आलिया या रणबीर ने साथ में ऑफिशली कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया था और न ही पपाराजी को साथ में पोज दिया। लेकिन दिवाली के मौके पर आलिया ने रणबीर के साथ ऑफिशली (Ranbir-Alia first official photo) पहली तस्वीर शेयर की और साथ में एक रोमांटिक कैप्शन भी लिखा। दिवाली पर आलिया बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और उनके दोस्त अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के साथ मां काली के दर्शन करने पहुंचीं। वहां उन्होंने कैमरों को साथ में खूब पोज दिए। बाद में आलिया ने रणबीर के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और साथ में लिखा- और कुछ प्यार...हैपी दिवाली।' इस तस्वीर में आलिया और रणबीर प्यार भरी नजरों से एक-दूसरे को देख रहे हैं। आलिया के इस पोस्ट को फैन्स और सेलेब्स खूब पसंद कर रहे हैं और प्यार व शुभकामनाएं बरसा रहे हैं। आलिया और रणबीर काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले काफी समय से उनकी शादी को लेकर भी खबरें आ रही हैं। ऐसी चर्चा थी कि रणबीर और आलिया इस साल नवंबर-दिसंबर में शादी कर सकते हैं। लेकिन इस कपल का फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है। हमारे सहयोगी ETimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही कुछ दिनों पहले रणबीर और आलिया की शादी की सुर्खियां सामने आई हों मगर इनकी शादी इस साल नहीं होने जा रही है। रणबीर-आलिया के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि दोनों के पास अपनी शादी के शानदार प्लान हैं और इसलिए वह इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वो अपनी शादी की प्लानिंग लंबे समय से कर रहे हैं। सोर्स ने आगे बताया कि रणबीर और आलिया की शादी 2021 में नहीं बल्कि 2022 में होगी। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसमें अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YhwSfQ
via IFTTT