चौरई और छिंदवाड़ा रेंज के गांवों में बाघ की दहशत
छिंदवाड़ा। पेंच पार्क से लगे चौरई रेंज के ग्रामों में बाघ की दहशत पिछले कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन कुछ दिनों से चौरई रेंज अंतर्गत वह गांव जो पेंच पार्क से लगे हुए हैं, वहां पर बाघ की मूवमेंट लगातार बनी हुई है। वहीं छिंदवाड़ा रेंज बीसापुर कला के ग्राम भांडखापा में बाघ ने दस्तक दी है। बुधवार की रात किसान को खेत के समीप बाघ नजर आयfrom Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3n5Mgp6