Top Story

बंगाल के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

कोलकाता तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। मुखर्जी (75) लंबे समय से बीमार थे। वह राज्य के पंचायत मंत्री थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद एसएसकेएम अस्पताल गई थीं और उन्होंने गुरुवार देर शाम अपने वरिष्ठ नेता के निधन की घोषणा की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं यकीन नहीं कर सकती हूं कि वह अब हमारे साथ नहीं हैं। वह पार्टी के एक समर्पित नेता थे। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।” अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी ने सांस लेने में गंभीर परेशानी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद पिछले हफ्ते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।


from https://ift.tt/3o4vwy6 https://ift.tt/2EvLuLS