Top Story

छलका पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का दर्द, बोले वह कैच पकड़ लेते तो और बात होती...

दुबईक्रिकेट में कहते हैं, पकड़ो कैच और जीतो मैच। हसन अली इस बात को बखूबी समझ रहे होंगे। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल में उन्होंने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा। इसके बाद वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के ओर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी हार के बाद काफी निराश नजर आए और उन्होंने इसे मैच का टर्निंग पॉइंट बताया। कैच तो ऑस्ट्रेलिया ने भी छोड़े और इसका नतीजा भी उसने भुगता और पाकिस्तान 176 के स्कोर तक पहुंच गया। लेकिन पाकिस्तान के कैच ने उसे वर्ल्ड कप टी20 से बाहर कर दिया। मैच प्रजेंटेशन के दौरान बाबर ने कहा, 'हमने अच्छी बल्लेबाजी की। हमने अच्छा स्कोर बनाया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंत में हमने उन्हें कई मौके दिए।' बाबर ने हसन अली के कैच का खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'अगर हम वह कैच ले लेते तो शायद इससे कुछ फर्क पड़ता। नया बल्लेबाज क्रीज पर आता तो उसके लिए इतनी आसानी नहीं होती।' इसके साथ ही, पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सफर समाप्त हो गया। गुरुवार को दुबई में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लीग स्टेज पर पाकिस्तान ने दमदार खेल दिखाया था और अपने पांचों मैच जीते थे। यहां भी उसने अच्छी बल्लेबाजी की और चार विकेट पर 176 का मजबूत स्कोर बनाया। गेंदबाजी में भी काफी हिस्से तक उसकी बढ़त थी लेकिन आखिरी ओवरों में मैथ्यू वेड और मार्कस स्टॉयनिस ने कंगारू टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है जहां रविवार को उसका मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा। बाबर हालांकि टूर्नमेंट में पाकिस्तान के प्रदर्शन से बाबर आजम काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा, 'जिस तरह हम यह टूर्नमेंट खेले उससे एक कप्तान के रूप में काफी संतुष्ट हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इसके बाद हम इन गलतियों से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। बाबर ने कहा, 'बेशक, हम टूर्नमेंट में अच्छा खेले। हमारे आत्मविश्वास में इजाफा हुआ है और हम आगे भी इसी तरह खेलते रहने का प्रयास करेंगे। खिलाड़ियों की जो भूमिकाएं तय की गई थीं वे उन्होंने अच्छी तरह निभाई हैं।' पाकिस्तान ने यूएई में बड़ी संख्या में उनकी टीम का हौसला बढ़ाने वाले दर्शकों की भी तारीफ की।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kuCwTN