Top Story

ईश सोढ़ी से मांगा हिंदी में जवाब, न्यूजीलैंड के स्पिनर ने कहा मां देख रही होगी, कुछ गलत हुआ तो बहुत मुश्किल होगी

दुबई न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी से एक पत्रकार ने हिंदी में जवाब देने को कहा तो उन्होंने एक मजेदार जवाब दिया। भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने ईश सोढ़ी से अलग परिस्थितियों और पिचों पर गेंदबाजी में खुद को ढालने को ढालने के बारे में सवाल पूछा। सोढ़ी से सवाल पूछने वाले पत्रकार ने ईश सोढ़ी ने सवाल पूछने के बाद उनसे मजाक में कहा कि क्या वह इसका जवाब हिंदी में दे सकते हैं। सोढ़ी मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। वह चार साल के थे जब उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था। सोढ़ी ने हिंदी पर अपनी पकड़ के बारे में कहा, 'मेरी हिंदी पर यहां सबकी नजर होगी, सर। मुझे लगता है कि अगर मेरी मां यह देख रही होगी और अगर मैंने कुछ जरा सा भी गलत बोल दिया तो वह मुझे इस बारे में बहुत डांटेगी। तो, इस बार मैं इंग्लिश में जवाब देता हूं लेकिन उम्मीद करता हूं कि मैं अपनी हिंदी को बेहतर कर लूंगा।' इसके बाद सवाल के जवाब में सोढ़ी ने कहा, 'मुझे लगता है कि परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने के बारे में काफी बात की जाती है। हमें दुबई स्टेडियम में खेले गए बीते दो-तीन मैच देखने थे। बबल में आपको मैच शुरू होने से पहले परिस्थितियां देखने का मौका मिलता है। आज हम पहली बार मैदान पर आए। तो परिस्थितियों के बारे में काफी कुछ हमें दूसरी टीमों के मैच देखकर ही पता चला।' सोढ़ी की शानदार गेंदबाजी ईश सोढ़ी ने भारत के खिलाफ मैच में शानदार बोलिंग की। उन्होंने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए। 29 वर्षीय इस लेग स्पिनर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सोढ़ी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के कीमती विकेट लिए। उनकी बोलिंग ने भारत को मुश्किल में डाल दिया। ट्रेंट बोल्ट के तीन विकेट और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत को 110 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद उन्होंने सिर्फ 14.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टूर्नमेंट में भारत की लगातार दूसरी हार थी वहीं पाकिस्तान से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने अपना खाता खोला। केन विलियमसन की कप्तानी वाली अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है वहीं भारतीय टीम ग्रुप 2 में पांचवें स्थान पर है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3CxEnOx