Top Story

कटरीना कैफ-विकी कौशल की शादी में शामिल होंगे ये सिलेब्रिटीज, गेस्ट लिस्ट तैयार!

कटरीना कैफ () और विकी कौशल () की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने बताया था कि कटरीना और विकी 7 या 8 दिसंबर को राजस्थान के एक फोर्ट में शादी करने जा रहे हैं। भले ही विकी और कटरीना ने शादी की चर्चाओं पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है, लेकिन तैयारियों जोरों पर हैं। खबर है कि कटरीना और विकी (Katrina Vicky wedding) की टीम तैयारियों के लिए राजस्थान पहुंच चुकी है। कटरीना कैफ और विकी कौशल ने किसी को वेडिंग इन्वाइट भेजा है या नहीं, यह तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है, पर 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट से कुछ नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना शादी की बात लीक होने से नाराज हैं और शायद इसी कारण अभी तक किसी को इन्विटेशन नहीं भेजा गया है। हालांकि दोनों स्टार्स ने अपने दोस्तों और करीबियों से 7-9 दिसंबर तक एकदम फ्री रहने के लिए कहा है। वेडिंग गेस्ट लिस्ट में इन सेलेब्स का नाम कटरीना और विकी के एक करीबी दोस्त ने नाम न बताने की शर्त पर 'इंडिया टुडे' को बताया कि कपल अपनी शादी में फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों और अपने कुछ मेन्टॉर्स को बुलाने की प्लानिंग कर रहा है। लिस्ट में जो नाम हैं, उनमें करण जौहर, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, मिनी माथुर और कबीर खान, वरुण धवन और नताशा दलाल और सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी का नाम शामिल है। सलमान भी होंगे शामिल? वहीं कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान खान भी कटरीना-विकी की शादी में शामिल होंगे। इस कारण उन्होंने अपनी 'एक था टाइगर' फिल्म की शूटिंग भी जनवरी 2022 तक के लिए टाल दी है। हालांकि अभी कुछ भी ऑफिशली कन्फर्म नहीं है। किसी वक्त पर सलमान और कटरीना रिलेशनशिप में रहे थे। लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया। पर ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। सलमान और कटरीना एक-दूसरे को फैमिली का हिस्सा मानते हैं। कबीर खान के घर हुआ रोका रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना और विकी कौशल की हाल ही कबीर खान के मुंबई स्थित घर पर रोका सेरिमनी भी हुई, जिसमें ऐक्ट्रेस की मॉम और बहन के अलावा विकी के पैरंट्स और भाई सनी कौशल शामिल हुए। कटरीना, कबीर खान को अपना राखी भाई मानती हैं और उनके बेहद करीब हैं। इसीलिए रोका सेरिमनी उनके घर रखी गई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30qScR1
via IFTTT