सेट पर आदित्य नारायण की बहती नाक साफ करते थे सलमान, ऐक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा

सलमान खान () की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पा रही हो, पर सलमान ने इसके प्रमोशन के लिए जी-जान लगा दी है। सलमान ने अपनी इस फिल्म को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) से लेकर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) और 'सा रे गा मा पा' () जैसे रियलिटी शोज में प्रमोट किया और कई मजेदार किस्से भी शेयर किए। सलमान जब हाल ही 'सा रे गा मा पा' के सेट पर पहुंचे तो कुछ किस्सों के साथ आदित्य नारायण को लेकर एक ऐसा खुलासा भी किया कि सब हैरान रह गए। बता दें कि आदित्य नारायण 'सा रे गा मा पा' को होस्ट कर रहे हैं। गानों और होस्टिंग के अलावा आदित्य ने कई फिल्मों में भी काम किया। सलमान ने आदित्य नारायण के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' () में काम किया था। उस वक्त आदित्य 3-4 साल के थे। सलमान ने शो में बताया कि उस वक्त वह आदित्य की नाक ही साफ करते रहते थे। उस वक्त आदित्य बच्चे थे और उनकी नाक हमेशा बहती रहती थी। यह सुनकर आदित्य नारायण ने कहा, 'मेरी नाक हमेशा बहती रहती थी और ये (सलमान खान) हमेशा मेरी मदद करते थे। लेकिन मैं अब बड़ा हो गया हूं पर सलमान भाई अभी भी एकदम वैसे ही हैं, डैशिंग।' पढ़ें: इसी एपिसोड में सलमान ने अपनी फिल्म 'तेरे नाम' से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। सलमान ने बताया कि फिल्म के एक सीक्वेंस के लिए उन्होंने खुद को गंजा कर लिया था। सलमान ने बताया, 'जब 'तेरे नाम' के प्रड्यूसर और मेरे अच्छे दोस्त सुनील मनचंदा मेरे पास आए तो मैं उस वक्त एक दूसरी फिल्म की शूटिंग भी कर रहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे किरदार में घुसने के लिए गंजा होना पड़ेगा। मैं इसे लेकर श्योर नहीं था क्योंकि मैंने पहले से ही एक और फिल्म की शूटिंग कर रहा था। मुझे अभी भी याद है कि उस वक्त एक दिन मुझे फीवर था और दूसरी फिल्म का एक डायरेक्टर मुझे शूट पर बुलाने के लिए परेशान कर रहा था।' 'मैं गुस्से में वॉशरूम में गया और इरिटेट होकर अपना सिर गंजा कर लिया। अगले दिन मैंने सुनील जी को फोन किया और कहा कि मैंने अपना सिर शेव कर लिया और मैं 'तेरे नाम' करने के लिए तैयार हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3I3zksC
via IFTTT