समीर वानखेड़े आउट, आर्यन खान केस की जांच में जुटी एनसीबी डीडीजी संजय सिंह की स्पेशल टीम
आयर्न खान (Aryan Khan case) ड्रग्स केस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम SIT टीम ऐक्शन में आ गई है, जिसकी अगुवाई एनसीबी अधिकारी डीडीजी संजय सिंह (Sanjay Singh) कर रहे हैं। दिल्ली से मुंबई जांच करने पहुंची यह नई टीम शनिवार को उसी कार्डेलिया क्रूज़ पर भी पहुंची, जहां आर्यन खान के से जुड़ी पूरी वारदात हुई थी। बताया जाता है कि संजय सिंह आर्यन खान केस के अलावा 5 अन्य केस की जांच करने वाले हैं। दिल्ली से मुंबई पहुंचते ही संजय सिंह और उनकी टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। संजय सिंह ने क्रूज ड्रग्स पार्टी में रेड के दौरान मौजूद रहे CISF के जवानों से, रेड के दौरान वहां मौजूद रहे टर्मिनल के स्टाफ से बातचीत की और उनके बयान दर्ज किए। संजय सिंह ने टर्मिनल पहुंच कर क्राइम सीन का पूरा जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने क्रूज़ पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे के भी जायजा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई टीम के साथ वहां क्रूज़ पर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े भी मौजूद थे। बताया गया है कि समीर की टीम ने इस पूरे केस में जो भी दस्तावेज बरामद हुए हैं, वे अब संजय सिंह को सौंपा जा रहा है। एसआईटी सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आगे की जांच के लिए जिन लोगों से पूछताछ की जरूरत होगी उनसे पूछताछ की जाएगी और जांच सही तरीके से आगे बढ़ाई जाएगी। बता दें कि समीर वानखेड़े पर पैसों की वसूली को लेकर कुछ आरोप लगे हैं, जिसके बाद एनसीबी की टीम इस मामले की जांच में जुटी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wmWW5O
via IFTTT