Top Story

DSP से युवक की गुहार, मुझे मेरी बीवी वापस दिला दो... थाने आकर वह बोली- मैंने कर ली दूसरी शादी, प्रेग्नेंट हूं

भिंड एमपी के भिंड में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। एक युवक महिला डीएसपी के पास गुहार लेकर पहुंचा था कि मेरी बीवी मुझे दिला दो। इस बीच उसकी पत्नी भी पहुंच गई। पत्नी किसी और से शादी कर ली है। थाने में उसने सबके सामने कह दिया कि यह मुझे पसंद नहीं है और मैं इसके साथ नहीं जाऊंगी। ऐसे में पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुट गई क्योंकि पत्नी ने बिना तलाक के ही दूसरे शादी कर ली है। दरअसल, पूरा मामला भिंड के मेहगांव इलाके का है। मेहगांव निवासी धर्मेंद्र जाटव की 4 साल पहले राखी नाम की महिला से शादी हो गई थी। शादी के कुछ महीने बाद राखी अपने पति धर्मेंद्र जाटव से अलग हो गई और मायके में रहने लगी। इस दौरान धर्मेंद्र राखी को भरण पोषण भी देता रहा। अचानक धर्मेंद्र को एक दिन मालूम हुआ कि उसकी पत्नी ने उसे बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली है। इतना ही नहीं उसकी पत्नी अपने दूसरे पति से गर्भवती भी हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र सीधा भिंड डीएसपी पूनम थापा के पास पहुंचा और अपनी पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगाई। डीएसपी पूनम थापा ने धर्मेंद्र की पत्नी और उसके दूसरे पति को बुलवाया। यहां राखी ने अपने पहले पति धर्मेंद्र के साथ जाने से साफ मना कर दिया जबकि राखी के पति ने बताया कि उसे तो राखी की पहली शादी के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। राखी और उसके परिजनों के कहने पर उसने राखी से विवाह किया है। मंदिर से लेकर कोर्ट तक में शादी कर चुके हैं। हालांकि धर्मेंद्र का कहना है कि उन्हें अब उनकी बीवी वापस चाहिए, वे उसे भरण पोषण भी देते रहे। युवकधर्मेंद्र का कहना है, जब तलाक ही नहीं हुआ तो दूसरी शादी कैसे हो सकती है। इस मामले में डीएसपी पूनम थापा का कहना है कि जो वैधानिक रूप से कार्रवाई हो सकती है, वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत पहले पति को रहते हुए कोई महिला दूसरी शादी नहीं कर सकती है। मगर महिला अपने दूसरे पति से गर्भवती है। अब देखते हैं कि कानून इसमें क्या हो सकता है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3oJN7eY
via IFTTT