Top Story

IND vs NZ Kanpur Test: क्या डेब्यू टेस्ट में शतक लगा पाएंगे श्रेयस अय्यर ?

कानपुर भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 258 रन बना लिए थे। दूसरे दिन सबकी नजरें डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर पर होगी जो 136 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 75 रन पर नाबाद हैं। रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल कुछ ही समय में शुरू होने वाला है। श्रेयस और जडेजा के बीच 208 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने सबसे अधिक तीन सफलताएं अपने नाम की। तीसरे सेशन में श्रेयस अय्यर और जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और बिना विकेट गंवाए 28 ओवरों में 102 रन टीम के खाते में जोड़े। न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज भारत की बढ़ती साझेदारी को नहीं तोड़ सका। शुभमन गिल ने 52 रन की पारी खेली भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 93 गेंदों पर 52 रन बनाए जबकि चेतेश्वर पुजारा 88 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 35 रन की पारी खेली। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 13 रन का योगदान दिया। भारत ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nSI6l6