Top Story

IND VS NZ LIVE: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट, अब से कुछ ही देर में टॉस

कानपुरदुनिया की दो टॉप टीमें आज से ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे पहले टेस्ट में आमने-सामने है। भले ही पिछले तीन मुकाबलों में कीवियों ने टीम इंडिया को मात दी हो, लेकिन इस बार हालात जुदा है। मुकाबला ऐसी पिच पर हो रहा, जहां स्पिनर्स का बोल-बाला होगा। न्यूजीलैंड को साबित करना होगा कि वह न सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है बल्कि दुनिया की हर परिस्थिति में नंबर वन है। आमने-सामने की जंगदोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 बार भिड़ंत कानपुर में हुई है। भारतीय टीम पिछली बार यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ ही भिड़ी थी। 2016 में भारत ने न्यूजीलैंड के 197 रनों के विशाल स्कोर से हराया था। इसके अलावा 1999 में भी भारत जीता था, जबकि 1976 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब बात करते हैं ओवरऑल रिकॉर्ड की। भारत को यहां आखिरी बार 1983 में हार मिली थी। इसके बाद से या तो भारत ने ड्रॉ खेला या जीता। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनशुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/अक्षर पटेल/जयंत यादव न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर और रचिन रवींद्र। दूसरे दिन से स्पिन होगी पिच ग्रीन पार्क स्टेडियम के स्थानीय क्यूरेटर शिव कुमार का कहना है कि इस मैदान की पिच पर घास नहीं है लेकिन इसके टूटने (ज्यादा दरार पड़ने) की संभावना काफी कम है। पहले कई बार टीम प्रबंधन ने कुछ विशिष्ट प्रकार की पिच तैयार करने के निर्देश दिए है, लेकिन कुमार ने कहा कि इस बार न तो कोच राहुल द्रविड़ और न ही कप्तान अजिंक्य रहाणे की कोई विशेष मांग थी। तीन दिन में ही घुटने टेक देती हैं विदेशी टीमें कानपुर में 2016 में खेला गया भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच पांचवें दिन तक चला था, लेकिन पिछले कुछ समय से ज्यादातर विदेशी टीमें स्पिनरों के अनुकूल पिचों में तीन दिनों में ही घुटने टेक दे रही है। वैसे इसके लिए सिर्फ पिचें ही जिम्मेदार नहीं है। टी-20 क्रिकेट के कारण बल्लेबाजों के स्पिनरों को खेलने का तरीका भी एक वजह है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3FIcu7N