Ind Vs Pak Match: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

भोपालमध्य प्रदेश की सतना जिला पुलिस ने टी-20 क्रिकेट विश्व कप के मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित टिप्पणी करने वाले 23 वर्षीय युवक को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सतना जिला सचिव अनुराग मिश्रा व अन्य की शिकायत के बाद मैहर थाने में रविवार की रात इस युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। मैहर के एसडीपीओ हिमाली सोनी ने जानकारी दी कि शिकायत के बाद 23 वर्षीय मोहम्मद फारूक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए (राजद्रोह), 153-बी, 504 और 505 में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 24 अक्टूबर को हुआ मैच फारूक ने 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद साहिल खान नाम के एक फेसबुक यूजर की टाइमलाइन पर कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और ‘बाबर आजम जिंदाबाद' टिप्पणी पोस्ट की थी। बाबर आजम टी-20 विश्व कप चैंपियनशिप में पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं। दूसरे यूजर की पोस्ट पर किया कमेंट शिकायत के मुताबिक साहिल खान ने अपनी टाइमलाइन पर लिखा था कि ‘भले ही पाकिस्तान ने मैच जीत लिया हो, भारत ने हमारा दिल जीत लिया है।’ फारूक ने इसी पोस्ट पर पाकिस्तान के समर्थन में कमेंट किया था। इस पोस्ट में दोनों टीमों के कप्तानों की तस्वीरें भी हैं। यूपी और राजस्थान में भी सामने आए मामले शिकायतकर्ताओं के मुताबिक भारत की हार के बाद पड़ोसी देश के पक्ष में फारूक द्वारा डाला गया पोस्ट देशभक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और राजद्रोह की श्रेणी में आता है। पिछले एक हफ्ते में इसी तरह के आरोप में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया। गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2ZI0weq
via IFTTT