Indore Crime News: महंगे टैटू, नशे की लत और गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरे करने के लिए चेन स्नैचिंग करते थे गैंग के सदस्य, पुलिस के हत्थे चढ़े

इंदौर दीपावली के पहले इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच ऐसे चैन स्नैचर्स को गिरफ्त में ले लिया है जो शहर के कई इलाकों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। ये सभी अपने नशे की लत और गर्लफ्रेंड्स के खर्च पूरे करने के लिए छीना झपटी करते थे। पुलिस का मानना है कि त्योहारों के सीजन में ये बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते थे। इनका सुराग पुलिस को हीरानगर क्षेत्र में हुई एक लूट की घटना से मिला। हीरानगर पुलिस ने हाल ही में एक महिला शिक्षिका की चेन गले से उड़ाकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ा था। इनसे पूछताछ के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले पांचों लुटेरों पर शिकंजा कसा गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इंदौर पुलिस ने लुटेरी गैंग के पांच बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए पांचों आरोपी अपने महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए चैन स्नेचिंग की वारदात करते थे। गिरोह के 3 सदस्य बाणगंगा और 2 सदस्य एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहते है। पांचों आदतन आरोपी है। इंदौर पूर्व के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपियों को महंगे टैटू बनवाने, नशा करने, मौज मस्ती करने और गर्लफ्रेडस पर खर्चा करने का शौक है। वो इसीलिए चेन स्नेचिंग करते हैं। इसके लिए बाकायदा आरोपी महिलाओं की रैकी करते थे और फिर बाइक से आकर चेन उड़ाकर रफूचक्कर हो जाते थे। चैन लुटेरो में से तो एक आरोपी ने 8 हजार का टैटू बनवाया था। इधर, पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। सभी आरोपी पहले मोबाइल की लूट किया करते थे जिसके चलते वो जेल भी जा चुके हैं और सात माह पहले ही जेल से छुटे थे। इसके बाद कुछ दिनों तक वो शांत रहे और फिर चेन लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे। पुलिस ने लूटी गई 16 चेन आरोपियो से बरामद कर ली है। जिसे बिचौलिये के माध्यम से सराफा में एक दुकान पर चेन बेची जाती थी, उसकी तलाश भी की जा रही है। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली अलग अलग थाना क्षेत्रों की टीमो को 10 - 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3pVAvU8
via IFTTT