IPL 2022 Schedule Date: फाइनल हो गई आईपीएल 2022 की तारीख, चेन्नई में होगा पहला मुकाबला: रिपोर्ट

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। खबरें हैं कि बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले इस टूर्नमेंट का शेड्यूल फाइनल कर लिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह टूर्नमेंट अगले साल भारत लौटेगा। माना जा रहा है कि टूर्नमेंट का शेड्यूल भारत को ही मेजबान मानकर तैयार किया गया है। आईपीएल के बीते दो एडिशन यूएई में हुए थे। भारत में कोविड की बुरी स्थिति के चलते इस टूर्नमेंट को भारत से बाहर ले जाना पड़ा था। बीसीसीआई ने इस बार में 10 टीमों के साथ उतरने का फैसला किया है। अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई टीमें इसमें जुड़ी हैं। आईपीएल 2022 का शेड्यूल फाइनल, चेन्नई में होगा पहला मुकाबला अगर खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2022 की तारीखें तय कर दी हैं। टूर्नमेंट का पहला मैच 2 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा। चूंकि इस बार 10 टीमें हैं तो कुल मिलाकर 74 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नमेंट का फाइनल जून के पहले हफ्ते में खेला जाएगा। क्या है रीटेन पॉलिसी इसके साथ ही अगर रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। यह नीलामी चेन्नई में होगी। जहां तक पुराने खिलाड़ियों को रीटेन करने की बात है टीमें अधिकतम चार खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती हैं। इसमें से दो से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते। टीमों को 30 नवंबर तक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल को अपने द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3HSkipw