Jabalapur Ke Visarjan Kund: काला बदबूदार हो गया कुंड का पानी, विसर्जन के बाद नहीं सुध
जबलपुर: मूर्ति विसर्जन के बना भटौली कुंड बीमार है। प्रतिमा विजर्सन के बाद इसकी दशा भयावह हो चुकी है। पानी का रंग पूरी तरह काला हो गया है। कुंड के करीब जाना मुमकिन नहीं है। बदबू ऐसी की सांस लेना मुश्किल हो जाए। बीमारियों का दौर पूरे शहर में है। नगर निगम लोगों को गंदा पानी जमा नहीं रखने की हिदायत बांट रही है लेकिन कुंड की गदंगी को साफ करने की फुर्सत विभाग के पास नहीं है। पानी की सड़ांध से आसपास के लोग भी परेशान है। डेंगू-मलेरिया का खतरा बना हुआ है।
गणेश प्रतिमा के बाद दुर्गा प्रतिमा का विजर्सन इस कुंड में किया गया। प्रतिमा की मिट्टी और चारा, फूल-माला को विसर्जन के बाद हटाया गया लेनिक पूरी गदंगी को कुंड के किनारे कर दिया गया। सैकड़ों की संख्या में प्रतिमा इस कुंड में विसर्जित की गई। इस वजह से पानी का रंग मैला हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन है कि मूर्ति विसर्जन के बाद उस कुंड का न सिर्फ पानी खाली करना होगा बल्कि कुंड की सफाई भी करनी होगी,पर केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के निर्देश को जबलपुर नगर निगम भूल गया है आलम यह है कि नगर निगम के द्वारा बनाए गए कुंड में न सिर्फ चारों तरफ गदंगी का अंबार लगा हुआ है।
https://ift.tt/3pVw6Rg https://ift.tt/3lXpVZ7