Top Story

'बेटियां सबसे प्यारी', KBC 13 में पहुंचीं बेटी श्वेता और नातिन नव्या, ऐक्साइटेड बिग बी ने शेयर कीं तस्वीरें

'' () का आने वाला एपिसोड बेहद खास होगा क्योंकि अमिताभ बच्चन () की बेटी श्वेता नंदा () और नातिन नव्या नवेली नंदा () इसका हिस्सा होंगी। अमिताभ बच्चन ने हाल ही इस एपिसोड की शूटिंग की और उन्हें अपनी बेटी व नातिन के साथ शूट करके बहुत मजा आया।उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट फैन्स के साथ शेयर करते हुए ट्विटर पर 'केबीसी 13' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके साथ श्वेता और नव्या नवेली नंदा नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर कर अमिताभ ने लिखा है, 'बेटियां सबसे प्यारी, उनका ही जहां है।' अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब रिऐक्शन्स आ रहे हैं और वो इस एपिसोड के लिए ऐक्साइटेड हो गए हैं। अमिताभ ने श्वेता और नव्या के साथ 'केबीसी 13' की शूटिंग के कुछ लम्हों को अपने ब्लॉग पर शेयर किया है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। होंगे बच्चन परिवार के मजेदार खुलासे! बता दें कि अमिताभ 'केबीसी' में आने वाले हर मेहमान के साथ सिर्फ गेम ही नहीं खेलते, बल्कि मस्ती-मजाक भी करते हैं। काफी किस्से-कहानियां भी दर्शकों को सुनने को मिलती हैं। लेकिन इस बार तो आने वाले मेहमान खुद अमिताभ के परिवार से हैं। ऐसे में बच्चन परिवार के कई किस्से और मजेदार खुलासे सामने आ सकते हैं। ऐक्टिंग में नहीं आना चाहतीं नव्या बता दें कि नव्या ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। वह अपने पिता का बिजनस संभालना चाहती हैं। लेकिन पर्सनल लाइफ में उनका नाम 'बंटी और बबली 2' ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जोड़ा जा रहा है। सिद्धांत चतुर्वेदी संग जुड़ रहा नाम सिद्धांत बीते हफ्ते 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को इम्प्रैस कर दिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3HQoG8m
via IFTTT