Top Story

KBC 13 के हॉट सीट पर पहुंचीं बिग बी की बेटी और नातिन, नव्या नवेली ने नाना से पूछा ये सवाल

इस शुक्रवार 'कौन बनेगा करोड़पति 13' () के मंच पर कुछ ऐसा नजारा दिखने वाला है, जो इससे पहले कभी नहीं दिखा। 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के 1000वें एपिसोड पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर उनके ही घर के मेहमान पहुंने वाले हैं। इस शो में हॉट सीट पर होंगी बिग बी की बेटी श्वेता नंदा और नातिन नव्या नंदा नवेली। पहली बार 'केबीसी' के मंच पर घर के ये सदस्य क्विज़ गेम के साथ मजाक-मस्ती करते नजर आएंगे। यह देखना काफी एंटरटेनिंग होगा कि नाना अमिताभ के साथ नातिन नव्या और बेटी श्वेता घर रे अंदर की कैसी-कैसी अनसुनी कहानियां सामने लेकर आती हैं। इस शो का प्रमोशनल वीडियो सामने आया है जिसमें अमिताभ कहते नजर आ रहे हैं, 'आज केबीसी का 1000 एपिसोड पूरा हो रहा है। इस स्पेशल एपिसोड पर हमने सोचा कि परिवार के सदस्यों को शामिल किया जाए। मिलिए, श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा से।' नव्या अमिताभ से सवाल पूछ रही हैं, 'जो भी यहां हॉट सीट पर आता है, आप उनसे पूछते हैं कि आपने केबीसी की तैयारी कैसे की। आज मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने हमारे लिए क्या तैयारी की है?' अमिताभ ने जवाब देते हुए कहा, 'जलेबी की तरह सीधे सवाल होंगे और भूल-भुलैया की तरह आसान।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/319Amm6
via IFTTT