Top Story

Khargone News: ईसाई धर्म अपनाने वाले 22 लोगों की 'घरवापसी', शुद्धिकरण के बाद फिर से हिन्दू धर्म अपनाया, मंगलवार को वायरल हुआ धर्मांतरण का वीडियो

खरगोन मध्य प्रदेश में खरगोन () जिले में 22 लोगों के कथित धर्मांतरण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को शिवसेना और अन्य हिंदू संगठनों ने गांव में पहुंचकर ईसाई धर्म अपनाने वाले सभी 22 लोगों का शुद्धिकरण कर उनकी हिंदू धर्म में वापसी () कराई। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मामले में फरार चल रहे अरुणाचल प्रदेश के युवक की तलाश की जा रही है। 22 लोगों का हुआ धर्मांतरण जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र के रसगांव में धर्मांतरण () का यह मामला सामने आया था। बुधवार को शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रसगांव पहुंचे। उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाले लोगों से चर्चा की। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। समझाइश के बाद शिवसेना नेताओं ने गायत्री पद्धति से सभी 22 लोगों के पैर धोकर शुद्धिकरण कराया। इसके बाद उन्हें फिर से हिंदू धर्म ग्रहण कराया गया। मंगलवार को सामने आया वीडियो मंगलवार को धर्मांतरण को वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक लोगों को धर्मांतरण के बारे में जानकारी देने के साथ उनका बपतिस्मा करा रहा था। वो पानी की टंकी का पानी छिड़ककर उन्हें ईसाई धर्म में शामिल करा रहा था। धर्मांतरण करा रहे युवक ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। आक्रोश में हिंदू संगठन वीडियो सामने आने के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मंगलवार की शाम को ऊन पुलिस थाने पहुंचे थे। खरगोन के सांसद गजेंद्र पटेल ने भी एसपी को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तत्काल इसकी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना में शामिल लोगों को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की थी। इस दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी ऊन थाना पहुंचे थे। एसपी ने की पुष्टि बुधवार सुबह एसपी ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें एक व्यक्ति गांव के 22 लोगों को बपतिस्मा कराते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने गांव की एक महिला की चर्चा की थी जिसने केरल में रहकर पढ़ाई की थी। उसका संपर्क अरुणाचल प्रदेश के मोहसिन लाय से हुआ था। मोहसिन पहले भी तीन बार गांव में आ चुका था। उसी ने पानी छिड़ककर लोगों को ईसाई धर्म ग्रहण करवाया। उन्होंने कहा कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विजय सिंह और उसकी बुआ मंजुला को गिरफ्तार किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के युवक की तलाश की जा रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3l5uMYJ
via IFTTT