Top Story

प्लेन क्रैश में ब्राजील की स्टार सिंगर Marilia Mendonca की मौत, घटना से ठीक पहले ही शेयर किया था वीडियो

ब्राजील की यंग स्टार सिंगर Marilia Mendonca शुक्रवार को हुए प्लेन क्रैश में मारी गईं। 26 साल की मेगा पॉप्युलर सिंगर ब्राजील (Minas Gerais) में ही हुई प्लेन हादसे की शिकार हो गईं। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनमें और चार अन्य शामिल हैं। इस प्लेन हादसे में 2019 की लैटिन ग्रैमी विनर Mendonca के साथ उनके एक अंकल भी थे। इनके अलावा एक प्रड्यूसर और दो क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। प्लेन क्रैश की वजह का पता लगाया जा रहा है। ब्राज़ील के म्यूजिक इंडस्ट्री में Mendonça काफी पॉप्युलर थीं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीनेज से की थी और 2016 में नैशनल स्टार बन गईं। Marilia Mendonca ने दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम (3.3 million) व्यअर्स का रेकॉर्ड भी बनाया था। बताया जाता है कि Mendonca अपने पीछे दो साल के बच्चे को छोड़ गई हैं। उन्हें ब्राज़ील के ही Caratinga में परफॉर्म करना था और 12 वहां पहुंचने से 12 किलोमीटर पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें वह प्राइवेट एयरक्राफ्ट पर बोर्ड करने की तैयारी करती नजर आ रही थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BPM8yi
via IFTTT