MP By Elections Result Live: आज किसका 'मंगल'? यहां जानें एमपी उपचुनाव के सबसे तेज रिजल्ट

भोपाल Live Update 6:05 AM: 8 बजे से काउंटिंग शुरू एमपी के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया, ‘‘खंडवा लोकसभा और विधानसभा की तीन सीटों - अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर – के लिए मतगणना दो नवंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। Live Update 5:50 AM: विजय जुलूस की इजाजत नहीं मतगणना के दौरान और परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान विजयी उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति मौजूद रहेंगे। Live Update 5:40 AM: सबसे ज्यादा मतदान पृथ्वीपुर में खंडवा लोकसभा सीट पर 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट तीनों विधानसभा क्षेत्रों में औसतन मतदान 65.33 प्रतिशत हुआ था। इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट और रैगांव विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था। जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थीं। Live Update 5:25 AM:खंडवा में चार जिलों में होगी काउंटिंग खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है। इस सीट पर भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल का मुकाबला कांग्रेस के राजनारायण सिंह से है। बीजेपी ने यहां से स्वर्गीय सांसद के बेटे हर्षवर्धन को टिकट देने से मना कर दिया था। इसके बाद वे नाराज हो गए थे। पार्टी के बड़े नेताओं ने उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की। यह कितनी कारगर होगी, यह मंगलवार शाम तक पता चल जाएगा। Live Update 5:10 AM: 30 अक्टूबर को हुई वोटिंग मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। वोटों की काउंटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3GLnWB0
via IFTTT