Top Story

MP Corona Vaccination Update: 100 फीसदी वैक्सीनेशन के लिए चार दिन चलेगा महा अभियान, 10 नवंबर से होगी शुरुआत

भोपाल मध्य प्रदेश में 10, 17, 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को कोविड रोधी टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। दिसम्बर महीने के अंत तक शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए सरकार ने यह रणनीति बनाई है। प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर के अंत तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने के लिए यह फैसला किया गया है। सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने के लिए अब यह तरीका अपनाया जा रहा है। फिलहाल सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण किया जा रहा है। अब इसके साथ 10, 17, 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश सरकर के तमाम उपायों के बावजूद अब भी ऐसे लोगों की तादाद काफी ज्यादा है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली। कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज नहीं ली। ऐसे लोगों की पहचान करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गई है। सभी विभागों के अधिकारियों को कहा गया है कि वे ऐसे लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाएं और उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए अधिकारियों को इनोवेटिव तरीके अपनाने को कहा गया है। लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए नए-नए तरीके अपनाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय समय में हासिल किया जा सके।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3GT3IVL
via IFTTT