Top Story

Prithvipur By Elections Result 2021 Live : पृथ्वीपुर में दलबदल पर भारी पड़ेगी सहानुभूति या कांग्रेस से सीट छीन लेगी बीजेपी, जानिए काउंटिंग का अपडेट

निवाड़ी Live Update 6:05 AM: निवाड़ी में होगी वोटों की गिनती इस सीट के लिए वोटों की गिनती शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी में होगी। कुल 22 राउंड में मतों की गणना पूरी की जाएगी। एक राउंड में करीब 20 मिनट का समय लगेगा। उम्मीद है कि वोटों की गिनती शुरू होने के सात घंटे बाद जीत-हार का फैसला हो जाएगा। Live Update 5:50 AM: विजय जुलूस की इजाजत नहीं मतगणना के दौरान और परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान विजयी उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति मौजूद रहेंगे। Live Update 5:35 AM: पृथ्वीपुर में कांग्रेस को सहानुभूति की उम्मीदपृथ्वीपुर सीट से पिछले चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ब्रजेंद्र सिंह राठौर चुने गए थे। उनके निधन के बाद कांग्रेस ने उपचुनाव में उनके बेटे नितेंद्र राठौर को उम्मीदवार बनाया है। उन्हें सहानुभूति वोट मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर, बीजेपी उम्मीदवार शिशुपाल यादव 2018 के चुनाव में सपा के टिकट पर लड़े थे और दूसरे स्थान पर रहे थे। Live Update 5:25 AM: बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुकाबला उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के शिशुपाल सिंह यादव और कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर के बीच है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता बृजेंद्र सिंह के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/31bj7jR
via IFTTT