Top Story

Sagar News: लेबर रूम के पास पटाखे जला रहा था स्टाफ, थोड़ी देर बाद हो गई महिला की मौत, हुए सस्पेंड

सागर दीपावली की रात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आतिशबाजी का एक वीडियो सामने आने के बाद प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई की है। नर्सिंग स्टाफ को निलंबित करने के साथ जूनियर डॉक्टर, पीजी छात्र और इंटर्नशिप करने वालों के लेबर रूम में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दिपावली की रात अस्पताल में लेबर रूम के पास टेबल पर पटाखे जलाए गए थे। इसी रात पंत नगर निवासी एक महिला की डिलीवरी के मौत हो गई थी। इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही के आरोप लगाए थे और खूब हल्ला-हंगामा किया था। इसमें बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ उमेश पटेल ने बताया कि लेबर रूम के नर्सिंग स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है। लेबर रूम के पास आतिशबाजी को बीएमसी डीन डॉ. आरएस वर्मा ने भी गंभीरता से लिया है। दोषी स्टाफ नर्स रामदेवी अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को नौकरी से हटा दिया गया है। इसके अलावा विभागाध्यक्ष डॉ शिखा पांडेय को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया गया है। वहीं डॉ पलाश, पीजी डॉक्टर आफरीन, इंटर्न छात्रा डॉ. तरुणी गुप्ता, इंटर्न छात्रा डॉ. जयश्री और इंटर्न छात्रा डॉ. मीना मैथ्यू को नोटिस जारी किया गया है। इन सभी को लेबर रूम व लेबर ओटी से हटा दिया गया है। हालांकि, ड्यूटी पर रहे डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2ZYNDwO
via IFTTT