Top Story

Video: नई नवेली दुल्हन श्रद्धा आर्या की ससुराल में पहली रसोई, सबके लिए बनाया हलवा

हाल ही शादी के बंधन में बंधीं 'कुंडली भाग्य' () ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की ससुराल में पहली रसोई की रस्म थी। इस खास मौके पर श्रद्धा आर्या ने ससुराल वालों के लिए ('s first rasoi) अपने हाथों से हलवा बनाया। श्रद्धा ने अपनी पहली रसोई का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में श्रद्धा आर्या किचन में हलवा (Shraddha Arya cooks halwa) बनाती नजर आ रही है। वीडियो शेयर कर श्रद्धा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मैं बहुत ही कम कुकिंग करती हूं। लेकिन जब भी करती हूं तो पूरे दिल से करती हूं। और इस बार तो अपनी नई फैमिली के लिए और भी ज्यादा दिल लगाकर कुकिंग की।' श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी अफसर राहुल नागल () से शादी की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने हाल ही अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। जानकारी के मुताबिक, राहुल नागल, श्रद्धा आर्या के फैमिली फ्रेंड हैं और दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को जानते थे। श्रद्धा और राहुल की शादी दिल्ली में हुई थी। हाल ही वह दिल्ली से मुंबई वापस लौटीं। एयरपोर्ट पर वह नई नवेली दुल्हन अवतार में दिखीं। श्रद्धा ने मंगलसूत्र, लाल चूड़ा और सगाई की अंगूठी पहनी हुई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CLY7gI
via IFTTT