विक्की और कटरीना की शादी के लिए मुंबई से आए 100 हलवाई बनाएंगे खाना, कर्नाटक से आईं सब्जियां

() और () की शादी की तारीख जैसे ही नजदीक आती जा रही है वैसे तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में रविवार को मुंबई से 100 हलवाई पहुंचे हैं, जो शादी में खाना बनाएंगे। इन सभी हलवाइयों को बरवाड़ा स्थित एक धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई है। शादी में खाने के लिए कर्नाटक से एक सब्जी का ट्रक भी होटल सिक्स सेंस फोर्ट में पहुंचा है। इस ट्रक में पालक, गोभी और मशरूम की सब्जियां कर्नाटक से आई हैं। इन सब्जियों से कई डिशेज बनाई जाएंगी जो शादी समारोह में आने वाले मेहमानों को परोसी जाएंगी। इधर, होटल सिक्स सेंस के एंट्री गेट को पूरी तरह सजाया जा रहा है। इसके लिए टेंट भी लगाए जा रहे हैं। होटल और अंदर और बाहर से आकर्षक और शाही अंदाज में सजाने का कार्य किया जा रहा है। वही, शादी के लिए शादी मंडप तैयार किया गया है। इस शादी के लिए मंडप को रजवाड़ा लुक दिया गया है और यह मंडप पूरी तरह शीशे में बन्द रहेगा। बताते चलें कि शादी को देखते हुए 100 बाउंसर जयपुर से होटल सिक्स सेंस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा में पहुंच गए हैं। सिक्यॉरिटी अधिकारियों को वॉकी टॉकी थमा दिए गए हैं। होटल में अब हाई सिक्यॉरिटी की व्यवस्था की गई है। सवाई माधोपुर जिला प्रशासन के पास सिर्फ 120 अतिथियों के शादी में आने की जानकारी है लेकिन इन 120 अतिथियों में कौन-कौन शामिल होगा इसकी जानकारी नहीं है। प्रशासन ने इन 120 अतिथियों को डबल वैक्सीनेटेड होने और लेटेस्ट आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में रखने के निर्देश दिए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y4Drju
via IFTTT